प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि क्वाड देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी और समृद्ध बनाए रखने के प्रति संकल्पित है। अमरीका के डेलवेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि यह आयोजन ऐसे समय में हो रहा है जब दुनिया तनाव और संघर्ष से जूझ रही है और यह ज़रूरी है कि क्वाड देश साझा लोकतांत्रिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए मानवता के लिए एकजुट होकर कार्य करें।
श्री मोदी ने कहा कि क्वाड समूह किसी के विरुद्ध नहीं है और यह नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान और सभी मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर है। उन्होंने कहा कि समृद्ध हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, मुक्त और समावेशी बनाना क्वाड देशों की साझा प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि क्वाड देशों ने साझा रूप से स्वास्थ्य, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण के क्षेत्रों में कई पहल की हैं। श्री मोदी ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि अगले वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित होगा।
इससे पहले, कल रात प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। श्री बाइडेन ने सम्मान-स्वरूप इसका आयोजन डेलवेयर में अपने आवास पर किया। घंटे भर चली बैठक में, दोनों नेताओं ने भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक कार्यनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने के लिए नई संभावनाओं की तलाश की। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में, वार्ता को सार्थक बताया और मेज़बानी के लिए श्री बाइडेन को धन्यवाद दिया। श्री बाइडेन ने कहा कि भारत-अमरीका साझेदारी इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में है।
प्रधानमंत्री मोदी आज न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। वे नवीनतम तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए प्रमुख अमरीकी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सम्मेलन का विषय है- बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान। सम्मेलन में, बड़ी संख्या में वैश्विक नेताओं के भाग लेने की संभावना है। श्री मोदी वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में आपसी हित के मुद्दों पर विमर्श भी करेंगे।