प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से अमरीका की तीन दिन की यात्रा पर जा रहे हैं। वे कल डेलवेयर के विल्मिंगटन में, क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। क्वाड चार प्रमुख देशों का संगठन है जिसमें अमरीका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं।
श्री मोदी कई विदेशी भागीदारों और भारतवंशियों से संवाद भी करेंगे। वे भारत और अमरीका के बेहतर संबंधों के पक्षकारों से भी चर्चा करेंगे।