मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 16, 2024 9:01 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में शुरू हुए स्वच्छता अभियान में प्रदेश कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में शुरू हुए स्वच्छता अभियान में प्रदेश कई कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। प्रदेशवासियों ने पूरे उत्साह और जन-सहयोग से स्वच्छता के क्षेत्र में नये आयाम भी स्थापित किये हैं। इसमें जहां एक ओर 2022 के स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश को सबसे स्वच्छतम राज्य का दर्जा मिला, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के इंदौर शहर ने लगातार 7वीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव प्राप्त किया है।

एक पखवाड़े तक चलने वाले अभियान के पहले दिन राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी जिला चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ भी करेंगे। यह कदम प्रदेश के नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हो रहा अभियान दो अक्टूबर राष्ट्पिता महात्मा गांधी की जयंती तक चलेगा। इस वर्ष अभियान की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ रखी गयी है। इसमें अधिक से अधिक जन-भागीदारी और स्थानीय निकायों की भागीदारी पर जोर दिया गया है। खंडवा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी और सीहोर सहित सभी जिलों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे।