सितम्बर 16, 2024 7:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल से प्रदेशव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल से महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्तूबर तक प्रदेशव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जायेगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्वच्छता पखवाड़ा का अभियान व्यापक जन सहभागिता से ही सफल होगा, इसलिए इसमें सामूहिक प्रयास होने चाहिए।

उन्होंने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर स्वच्छता कार्य करने के निर्देश दिये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कल गोरखपुर में एक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज में लगने वाली इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह करेंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला