मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2024 8:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से छह वंदेभारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज रांची हवाई अड्डे से वर्चुअल माध्यम से छह वंदेभारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी है, उनमें बरहामपुर-टाटा, राउरकेला-हावड़ा, देवघर-बनारस, हावड़ा-गया और हावड़ा-भागलपुर शामिल है।

 

इस अवसर पर वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वंदेभारत रेलगाड़ियों के चलने से झारखंड और पड़ोसी राज्यों सहित देश के पूर्वी क्षेत्रों में आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में तेजी आएगी। श्री मोदी ने कहा कि इन रेलगाड़ियों से पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसरों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र झारखंड के चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

पूर्वी भारत में रेल कनेक्टिविटी के विस्तार से इस पूरे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। इन ट्रेनों से कारोबारियों को छात्रों को लाभ होगा। इससे यहा आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियां भी तेजी होगी।

 

वाराणसी से देवघर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। इसमें आठ कोच होंगे। यह ट्रेन सुबह छह बजकर बीस मिनट पर वाराणसी से चलेगी और दोपहर एक बजकर चालीस मिनट पर देवघर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर पन्द्रह मिनट पर देवघर से चलकर रात साढ़े दस बजे वाराणसी के कैन्ट स्टेशन पर पहुंचेगी। कल से इस ट्रेन का नियमित रूप से संचालन शुरू हो जायेगा।