विदेश मंत्रालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रूस यात्रा के बाद रूसी सेना ने 35 भारतीय नागरिकों को मुक्त किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि रूसी सेना के कब्जे में अभी भी लगभग 50 भारतीय नागरिक हैं। मंत्रालय इन नागरिकों की तत्काल रिहाई के लिए काम कर रहा है।
इस रिहाई के साथ रिहा किये गये कुल भारतीय नागरिकों की संख्या 45 हो गई है। दस भारतीय नागरिक प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले ही रिहा कर दिये गये थे। भारत-चीन के संबंधों पर विदेश मंत्री के वक्तव्यों को लेकर श्री जायसवाल ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बर्लिन और नई दिल्ली सहित कई अवसरों पर इस विषय को संबोधित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विदेश मंत्रालय परामर्श और समन्वय कार्यकारी तंत्र के साथ वार्ता संबंधी घटनाक्रमों से अवगत है।