मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 2, 2024 2:09 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्‍ली स्थित पार्टी मुख्‍यालय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज दोपहर बाद नई दिल्‍ली के पार्टी मुख्‍यालय में भारतीय जनता पार्टी की सदस्‍यता अभियान की शुरूआत करेंगे। यह अभियान नए सदस्‍यों की भर्ती और पार्टी के मौजूदा सदस्‍यों के नवीनीकरण पर ध्‍यान केंद्रित करेगा। श्री मोदी भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से अपनी सदस्‍यता का नवीनीकरण प्रमाण पत्र प्राप्‍त करेंगे। यह अभियान आज से 10 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित किया जाएगा। सदस्‍यता अभियान का पहला चरण इस महीने की 25 तारीख को संपन्‍न होगा। हमारे संवाददाता ने बताया कि भाजपा का चुनाव वाले राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छोडकर पूरे देश में अपने सदस्‍यता अभियान के हिस्‍से के रूप में कम से कम दस करोड़ नए सदस्‍यों की भर्ती करने का लक्ष्‍य है।