सितम्बर 2, 2024 8:18 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वरिष्‍ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्‍याय के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वरिष्‍ठ पत्रकार और लेखक उमेश उपाध्‍याय के निधन पर गहरा दुख व्‍यक्‍त किया है। वे 64 वर्ष के थे। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि वरिष्‍ठ पत्रकार का निधन पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्‍होंने परिजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की। दक्षिण दिल्‍ली के वसंत कुंज में भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान वे चौथी मंजिल से गिर गए थे। सिर में गम्‍भीर चोट लगने के बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्‍यु हो गई।