प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से एक वंदे भारत ट्रेन मेरठ से लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। इस ट्रेन का विधिवत संचलन कल से लखनऊ से मेरठ और तीन सितंबर से मेरठ से लखनऊ के बीच होने लगेगा। उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से दी गयी जानकारी के अनुसार यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर पूरे हफ्ते चलेगी। वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से दोपहर दो बजकर पैंतालिस मिनट पर रवाना होगी और सवा सात घंटे में रात दस बजे मेरठ पहुंचेगी। लखनऊ से चलने के बाद यह ट्रेन बरेली और मुरादाबाद में रुकेगी। मेरठ से यह ट्रेन सुबह छः बजकर पैंतीस मिनट पर रवाना होगी। वंदे भारत ट्रेनों के शुभारम्भ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरठ-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पश्चिम यूपी के लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी है। इससे मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली से लखनऊ की दूरी और कम हो जायेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर वंदे भारत ट्रेन की सौगात देने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
मेरठ से सांसद अरुण गोविल ने कहा कि आज का जो दिन है बहुत ऐतिहासिक दिन है। मेरठ कैंट क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों के लिये बहुत ही सुविधाजनक कार्य हुआ है। नौचंदी एक्सप्रेस जो सहारनपुर से चलने लगी। यहां के लिये उसका महत्व कम हो गया है। इसलिये वंदे भारत का चलना बहुत जरूरी था। माननीय प्रधानमंत्री और रेल मंत्री उनको बहुत-बहुत आभार है हमारा, क्योंकि मेरठ से और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ हैं यहां से बहुत सारे लोग रोज आते जाते है विद्यार्थी आते जाते है, अधिकारी आते है, व्यापारी आते, तो सभी के लिए बहुत सुविधा हो गया है और इससे यहां के क्षेत्र के विकास की जो गति है वो और तेज हो गई है।