प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार से ब्रूनेई और सिंगापुर की तीन दिवसीय यात्रा पर जायेंगे। विदेश मामलों के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ब्रूनेई के सुल्तान हाजी हस्सनल बोलकिया के निमंत्रण पर तीन सितम्बर को श्री मोदी ब्रूनेई दारेस्लाम जाएंगे। श्री जयसवाल ने कहा कि यह किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रूनेई के बीच राजनयिक संबंधो की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह यात्रा हो रही है।