प्रधानमंत्री ने लखपति दीदी सम्मेलन में कोरिया जिले में ग्राम पंचायत पटना के रोशनी स्व सहायता समूह की हीना बेगम से संवाद किया और उनके सामूहिक सफलता के लिए उपस्थित जनसमूह से तालियां बजवाईं। इस दौरान हीना बेगम ने प्रधानमंत्री को बताया कि रोशनी स्व सहायता समूह द्वारा चार अन्य समूहों के साथ मिलकर मिलेट्स कैफे का संचालन किया जा रहा है।
वहीं, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के डोंगरिया, सरबाहरा, पतगवा और सभी कलस्टर केंद्रों में जिले के 12 एनआरएलएम संकुल संगठनों में सात सौ लखपति बहनों का और सौ कैडरों को सम्मान पत्र वितरण किया गया।
इस दौरान जिला मिशन प्रबंधक दुर्गा शंकर सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में महिला स्व सहायता समूहो को विभिन्न आजीविका गतिविधि के लिए एक सौ नौ महिला स्व-सहायता समूहों का लगभग दो करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों के माध्यम से लिंकेज कराया गया है।