मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 16, 2024 7:55 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति पर विचार विमर्श किया। श्री मोदी को श्री नेतन्‍याहू ने फोन किया था। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने क्षेत्र में तनाव घटाने पर जोर दिया। उन्‍होंने दोहराया कि भारत सभी बंधकों की तुरंत रिहाई और मानवीय सहायता जारी रखने की आवश्‍यकता का आह्वान करता है। श्री मोदी ने संवाद और कूटनीति के माध्‍यम से संघर्ष के शांतिपूर्ण और शीघ्र समाधान का आह्वान किया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्‍न पहलुओं और भारत-इस्राइल रणनीतिक भागेदारी को और सुदृढ बनाने के तौर तरीकों पर चर्चा की। श्री नेतन्‍याहू ने श्री मोदी को भारत के 78वें स्‍वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला