प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल में तीस जुलाई को हुए भूस्खलन से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में से एक क्षेत्र चूरामाला पहुंच गए हैं। वे वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर हैं। सेना ने चूरामाला में इरूवानीपूझा नदी पर 190 फुट लम्बे बेली पुल का निर्माण किया था। इस पुल के बनने से भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में उपकरणों को ले जाने और सैन्य कर्मियों के पहुंचने में मदद मिली थी।
प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में जुटे सैन्य कर्मियों से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, पर्यटन, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री सुरेश गोपी थे। श्री मोदी चूरामाला से मेपाडी में एम आई एम एस अस्पताल और सेंट जोसेफ स्कूल में राहत शिविर भी जाएंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर से भूस्खलन प्रभावित पुनचिरीवट्टम, मुंडकई और अट्टामाला क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।