प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में श्रोताओं से पेरिस ओलम्पिक खेलों में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने का आग्रह किया है।
इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलिंपिक छाया हुआ है। ओलंपिक्स हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है, देश के लिए कुछ कर गुजरने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाइए, चीयर फॉर भारत।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने इंटरनेशनल मैथमैटिक्स ओलम्पियॉड में भारत के विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी प्रशंसा की। श्री मोदी ने शीर्ष पांच स्थान पाने वाले, देश का नाम रोशन करने वाले इन विद्यार्थियों से बातचीत भी की। पुणे निवासी आदित्य वेंकेट गणेश और सिद्धार्थ चोपड़ा ने बताया कि उन्हें छोटी उम्र से ही गणित में काफी दिलचस्पी थी और उनके शिक्षक ने भी आगे बढ़ने में उनकी सहायता की। दिल्ली के अर्जुन गुप्ता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया। उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार ने बताया कि उन्होंने ओलंपियाड की तैयारी सातवीं कक्षा से ही शुरू कर दी थी।
उन्होंने कहा- मेरा नाम कनक तलवार है, मैं ग्रेटर नोएडा उ.प्र. में रहता हूं और कक्षा 11वीं का छात्र हूं। मैथ्स मेरा पसंदीदा सब्जेक्ट है, और मैने ओलंपियाड की तैयारी सेवेन्थ क्लास से शुरू की थी। ये ओलम्पियाड एचबी कैंसी कैर्न्डट कराता है और ये फस्ट क्रेज प्रोसेस होता है पिछले साल मेरा टी में नहीं हुआ था और मैं काफी करीब था और न होने पर बहुत दुखी था, तब मेरे पैरेंट्स ने मुझे सिखाया था हम जीतते हैं या हम सीखते हैं और सफर मायने रखता है, सफलता नहीं और तो मैं यही कहना चाहता हूं कि लव फार टू एण्ड डू फॉर ए लव।
मादक पदार्थों की समस्या की चुनौती का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने मानस नामक एक विशेष पहल की है। मानस की हेल्पलाइन और पोर्टल को अभी कुछ दिन पहले लांच किया गया है, इसके लिए टोल फ्री नम्बर 1933 सरकार ने जारी किया है।
दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कल मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाघ भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग रहे हैं और जंगलों के आसपास के गांवों में लोग बाघ के साथ सद्भाव से रहना जानते हैं। श्री मोदी ने उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में चल रहे बाघ मित्र कार्यक्रम का भी उल्लेख किया।
‘बाघ मित्र कार्यक्रम’ बहुत चर्चा में है। इसके तहत स्थानीय लोगों को ‘बाघ मित्र’ के रूप में काम करने की ट्रेनिंग दी जाती है। ये ‘बाघ मित्र’ इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि बाघों और इंसानों के बीच टकराव की स्थिति ना बने। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के कई प्रयास जारी हैं।
प्रधानमंत्री ने श्रोताओं से 15 अगस्त नजदीक आने पर हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने के लिए भी कहा। उन्होंने लोगों
को ‘hargarhtiranga.com‘ पर तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस से पहले MyGov या NaMo ऐप पर उनके सुझाव भी मांगे और कहा कि वह स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यथासंभव अधिक से अधिक सुझावों को शामिल करेंगे।