प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के जिन किसानों को राशि जारी की है, उनमें छत्तीसगढ़ के तेईस लाख उनसठ हजार से अधिक किसान शामिल हैं। इन किसानों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री ने चार सौ तिरासी करोड़ पचासी लाख रूपए अंतरित किए।
गौरतलब है कि श्री मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत कल वाराणसी से सत्रहवीं किश्त जारी की।