प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 111वीं कड़ी के अंतर्गत 30 जून को आकाशवाणी से अपने विचार साझा करेंगे। श्री मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में श्रोता टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 के माध्यम से अपने विचार और सुझाव दे सकते हैं। नरेंद्र मोदी ऐप या माई जीओवी ओपन फोरम पर ऑनलाइन भी सुझाव दिये जा सकते हैं। 28 जून तक भेजे गए सुझाव और विचारों को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क, आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट और न्यूज ऑन ए.आई.आर. मोबाइल ऐप पर प्रसारित होगा। यह आकाशवाणी समाचार, डी.डी.न्यूज, पी.एम.ओ. और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर भी उपलब्ध रहेगा।
Site Admin | जून 17, 2024 7:12 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 जून को आकाशवाणी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 111वीं कड़ी में अपने विचार साझा करेंगे