तीसरी बार देश की सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेगे। इस दौरे के अन्तर्गत वह शाम पांच बजे पहले सेवापुरी विधानसभा स्थित मेंहदीगंज में अन्नदाता किसानों से संवाद करेंगे। उसके बाद शाम सात बजे प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। रात आठ बजे प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ जी के दर्शन-पूजन भी करेंगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मेलन के अन्तर्गत लगभग नौ दशमलव छब्बीस करोड़ लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत बीस हजार करोड़ रूपये से अधिक की सत्रहवीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वयं सहायता समूहों की तीस हजार से अधिक कृशि सखी महिलाओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान करेंगे। कृषि सखी कन्वर्जेंस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कृषि सखी के रूप में सशक्त करते हुए प्रशिक्षण और प्रमाण प्रदान करना है। भारतीय जनता पार्टी ने किसान सम्मेलन में पचास हजार किसानों की भागीदारी का लक्ष्य निर्धारित किया है।
Site Admin | जून 17, 2024 7:12 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर