जून 1, 2024 9:01 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि लोगों ने एनडीए सरकार को फिर चुनने के लिए रिकार्ड संख्‍या में मतदान किया है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि उन्‍हें पूरा विश्‍वास है कि लोगों ने एनडीए सरकार को फिर चुनने के लिए रिकार्ड संख्‍या में मतदान किया है। आज सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि लोगों ने हमारे काम और काम करने के तरीके को देखा है, जिससे निर्धन और वंचित लोगों के जीवन में गुणात्‍मक बदलाव आया है। देश के नागरिकों ने यह भी देखा है कि किस तरह सुधारों से भारत विश्‍व की पांचवी सबसे बडी अर्थव्‍यवस्‍था बन गया है। श्री मोदी ने कहा कि वह विशेष रूप से भारत की नारी शक्ति और युवा शक्ति की सराहना करते हैं, चुनाव में जिनकी मजबूत उपस्थिति काफी प्रेरक रही। उन्‍होंने कहा कि मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी हमारे लोकतंत्र की वास्‍तविक शक्ति है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला