भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि आज तक हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार और घोटाले का एक भी आरोप नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में आपके एक वोट की काफी ताकत होती है। आपके एक वोट ने अनगिनत माताओं की आस को पूरा किया है। वे आज पलामू सीट से प्रत्याशी बीडी राम के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनता की ताकत से राम मंदिर बना, तो जम्मू कश्मीर में तीन सौ सत्तर की दीवार गिरी। श्री मोदी ने कहा कि जनता ही मेरी वारिस है। उन्होंने कहा कि मजबूत भारत के लिए मोदी सरकार जरूरी है।
इसके बाद श्री मोदी ने लोहरदगा सीट से पार्टी उम्मीदवार समीर उरांव के लिए गुमला के सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
Site Admin | मई 11, 2024 5:55 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा- मजबूत भारत के लिए मोदी-सरकार जरूरी
