मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 22, 2024 8:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर

भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सक्ती जिले के जेठा में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे रायपुर स्थित राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, दूसरे दिन चौबीस अप्रैल को श्री मोदी सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के अंबिकापुर में सभा लेंगे। प्रधानमंत्री के प्रवास को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण पर है। रायपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के प्रवास को देखते हुए पांच से छह लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एसपीजी के जवान अलग से तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के राजभवन में रात्रि विश्राम के मद्देनजर राजभवन के आसपास के मार्ग को आज रात से सील कर दिया जाएगा। साथ ही वैकल्पिक मार्ग के लिए रूट डायवर्ट किया जाएगा। राजभवन के तीन किलोमीटर के रेडियस को ड्रोन के लिए नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। वहीं, आसपास के क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के होटल, धर्मशाला और लॉज में आने वाले विजिटर्स की जानकारी मंगाई गई है। इसके अलावा शहर के प्रवेश बिन्दुओं पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजभवन में रात्रि विश्राम को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।