प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान और रोजगार आधारित जनकल्याण’ – पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया और वंचित समुदायों के एक लाख उद्यमियों के लिए ऋण सहायता को मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और स्वच्छता कर्मियों सहित वंचित वर्गो के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी बातचीत की। पीएम-सूरज राष्ट्रीय पोर्टल वंचितों को प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर वर्गों का उत्थान करना है। इस कार्यक्रम में देशभर के 470 से अधिक जिलों से वंचित समूहों के विभिन्न सरकारी योजनाओं के लगभग तीन लाख लाभार्थियों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह अवसर वंचितों को प्राथमिकता देने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वंचित वर्ग के एक लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे 720 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता हस्तांतरित करने का उल्लेख करते हुए श्री मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण की ऐसी प्रणाली अकल्पनीय थी। प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि कल्याणकारी योजनाएं दलितों, वंचितों और पिछड़े समुदायों तक आसानी से पहुंच रही हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वंचित वर्ग के विकास के बिना 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इस सरकार में दलितों, पिछड़ों, वंचितों और आदिवासियों को भी गैस कनेक्शन, बैंक खाते और शौचालय जैसी सुविधाएं मिल रही हैं।
श्री मोदी ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछडा वर्ग को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। पिछले 10 वर्षों में इन समुदायों को दी जाने वाली सहायता दोगुनी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इसी साल अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए लगभग एक लाख 60 हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं।
दलित और वंचित समुदायों के लाभ के लिए नीतियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह वंचितों को सम्मान और न्याय प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में वंचित वर्ग के विकास और सम्मान का अभियान तेज होगा।
प्रधानमंत्री ने नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम – नमस्ते के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई मित्रों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट वितरित किए।