मार्च 13, 2024 3:25 अपराह्न

printer

भविष्य में सेमीकंडक्टर विनिर्माण में वैश्विक केंद्र और उद्योग 4.0 में अग्रणी बनने के लिए तैयार है भारतः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि भारत आने वाले समय में सेमीकंडक्टर विनिर्माण में एक वैश्विक केंद्र और उद्योग 4.0 में अग्रणी बनने के लिए तैयार है।

 

वे आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सवा लाख करोड़ से अधिक की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद संबोधित कर रहे थे। इन परियोजनाओं में गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र में देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब, असम के मोरीगांव में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट सुविधा और गुजरात के साणंद में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट सुविधा शामिल हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योगों का लाभ युवाओं को मिलेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के साथ जुड़ने के लिए सुदृढ़ हो रहे हैं और इस क्षेत्र में इस तरह के उद्योग स्थापित करने के बारे में पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब दुनिया कोविड महामारी के बाद एक विश्वसनीय और लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला भागीदार की खोज में है, तब ऐसे समय में भारत ने सेमीकंडक्टर जैसे उभरते क्षेत्रों में स्‍वयं को वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है। उन्होंने कहा कि चिप निर्माण भारत को आत्मनिर्भरता और आधुनिकता की ओर ले जाएगा।

 

श्री मोदी ने कहा कि चिप निर्माण हमारे देश के युवाओं के लिए असीमित संभावनाओं के द्वार खोलेगा, जो देश की तीव्र प्रगति से आश्वस्त हो रहे हैं।

 

देश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सरकार द्वारा किए जा रहे व्यापक प्रयासों के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने व्यापार करने में आसानी पर ध्यान केंद्रित किया है और 40 हजार से अधिक पुराने अनुपालनों को समाप्त कर दिया है।

 

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड-टीईपीएल 91 हजार करोड़ रुपये कुल निवेश से धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र-डीएसआईआर में फैब्रिकेशन सुविधा की स्‍थापना कर रहा है। यह देश का पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब होगा।