प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वंचित वर्गों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने से जुड़े एक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क समारोह में वर्चुअली भाग लेंगे। श्री मोदी, प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण-पीएम सूरज पोर्टल का शुभारंभ करेंगे और वंचित वर्गों से जुड़े 1 लाख उद्यमियों को ऋण सहायता उपलब्ध करायेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे, जिनमें पिछडे वर्गों और अनुसूचित जाति से संबंधित लोग भी शामिल होंगे।
पीएम-सूरज पोर्टल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वंचित वर्गों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस परिवर्तनकारी पहल का उद्देश्य समाज के सबसे वंचित वर्गों का उत्थान करना है। इसके तहत देशभर में पात्रता पूरी करने वाले लोगों को बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और दूसरे वित्तीय संगठनों के माध्यम से ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। समारोह के दौरान श्री मोदी सफाई मित्रों को यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितिकी तंत्र हेतु राष्ट्रीय कार्ययोजना-नमस्ते योजना के अंतर्गत आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड और पीपीई किट भी वितरित करेंगे। यह पहल गंभीर परिस्थितियों में स्वास्थ्य और सुरक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में देशभर के 500 से ज्यादा जिलों से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लगभग 3 लाख लाभार्थी शामिल होंगे।
News On AIR | मार्च 12, 2024 9:27 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वंचित वर्गों को ऋण सहायता उपलब्ध कराने से जुड़े एक राष्ट्रव्यापी जनसंपर्क समारोह में वर्चुअली भाग लेंगे