मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा – अगले पांच वर्षों में देश में बुनियादी ढांचे के विकास की गति कई गुना तेज हो जाएगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश में बुनियादी ढांचे के तेज निर्माण कार्य से भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 3 महीने से भी कम समय में 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा चुका है। श्री मोदी ने आज हरियाणा के गुरूग्राम से देशभर में करीब 1 लाख करोड़ रुपये की 112 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री ने 8-लेन वाले द्वारका एक्सप्रेसवे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का भी उद्घाटन किया। इसकी लागत लगभग 4 हजार 100 करोड़ रुपये है। श्री मोदी ने कहा कि दिल्ली-राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए उनकी सरकार तेजी से काम कर रही है। उन्होंने द्वारका एक्सप्रेसवे, पेरिफेरल एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को समय पर पूरा करने पर बल दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे भारत में बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि इस वर्ष सरकार ने दस लाख करोड़ रूपये मूल्‍य की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है या आधारशिला रखी है। उन्‍होंने कहा कि एक लाख करोड़ रूपये से अधिक मूल्‍य की एक सौ से ज्‍यादा परियोजनाओं का एक दिन में उद्घाटन किया जा रहा है और आधारशिला रखी जा रही है।
गुरूग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वारका एक्‍सप्रेस वे का काम लोगों के जीवन में बडे सुधार ला रहा है। उन्‍होंने कहा कि पिछली सरकारें छोटी योजनाएं बनाती थी और पांच साल उसका गुणगान करती थी। लेकिन भाजपा सरकार के पास विकास परियोजनाओं की लम्‍बी सूची है जिनका उद्घाटन किया जाना है। बुनियादी ढांचे संबंधी विकास के असर के बारे में प्रधानमंत्री ने कहा कि द्वारका एक्‍सप्रेस वे जैसी परियोजनाएं क्षेत्र में औधोगिक वृद्धि और संपर्क को मजबूत करने में महत्‍वपूर्ण है।
श्री मोदी ने कहा कि समस्‍याओं को समाधान में बदलना मोदी की गांरटी है। उन्‍होंने कहा कि आज देश के हर गांव के लिए सडक का निर्माण किया गया है तथा सभी कल्‍याणकारी योजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं। यह नया भारत है। उन्‍होंने कहा कि पिछले शासन की तरह अब योजनाओं में देरी नही होती बल्कि समय पर पूरी होती हैं। आज देश के 21 शहरों में मैट्रो सुविधा उपलब्‍ध है। इसके लिए दीर्घकालिक योजना और 24 घंटे परिश्रम की जरूरत होती है। उन्‍होंने कहा कि विकास की गति अगले पांच सालों में और तेजी से बढेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक हमारा देश विकसित होना चाहिए, हरियाणा विकसित होना चाहिए तथा गुरूग्राम और मानेसर विकसित होने चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित हरियाणा – विकसित भारत की परिकल्‍पना को साकार करने के लिए मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल की वचनबद्धता की सराहना की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला