प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और करीब सवा लाख करोड रुपये की 3 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस अवसर पर वे देशभर के युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
गुजरात के धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र – डीएसआईआर में सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा और असम तथा गुजरात में आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट – ओएसएटी केन्द्र की आधारशिला रखी जाएगी। इन परियोजनाओं से भारत प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप सेमीकंडक्टर डिजाइन, विनिर्माण और प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित होगा। ये इकाइयां सेमीकंडक्टर उद्योग में हजारों युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढाएंगी।
कार्यक्रम में सेमीकंडक्टर क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपतियों के साथ-साथ बडी संख्या में कॉलेज के छात्र तथा युवा भी हिस्सा लेंगे।
News On AIR | मार्च 12, 2024 7:23 अपराह्न | पीएम-सेमीकंडक्टर परियोजनाएं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
