प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को सागर जिले के बीना में 50 हजार करोड़ रूपये लागत के पेट्रो कैमिकल्स काॅम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे। प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी परिसर में होने वाली विशाल जनसभा के कार्यक्रम स्थल पर नर्मदापुरम के उर्जा एवं नवकरणीय उर्जा उत्पादन प्रक्षेत्र, आईटी पार्क 3 और 4 इन्दौर, मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम, और 6 इंडस्ट्रियल पार्क, नर्मदापुरम, गुना, शाजापुर, मऊगंज, आगर मालवा और मक्सी की शिलान्यास पट्टिका का रिमोट द्वारा अनावरण करेंगे।
News On AIR | सितम्बर 12, 2023 9:54 अपराह्न | Madhya Pradesh | MADHYA PRADESH NEWS | MP NEWS | प्रधान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितम्बर को सागर जिले के बीना में पेट्रो कैमिकल्स काॅम्प्लेक्स का भूमिपूजन करेंगे
