मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 17, 2023 10:14 अपराह्न | UTTAR PRADESH HEADLIES | UTTAR PRADESH NEWS

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम में हुआ संशोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 23 सितंबर के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम में संशोधन हुआ है। इस दौरान वह करीब साढ़े पांच घंटे तक काशी में रहेंगे। प्रधानमंत्री विशेष विमान से दोपहर 12 बजे वाराणसी पहुंच जाएंगे और शाम 5:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को वाराणसी पहुंच कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी में 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वे गंजारी में पूर्वांचल के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे और यही पर 1 जनसभा को संबोधित करेंगे, उनका दूसरा कार्यक्रम रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा जिसमें वह अटल आवासीय विद्यालयों के लोकार्पण के साथ ही काशी सांसद प्रतियोगिता के विजेताओं से संवाद करेंगे।