केरल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन रविवार को कासरगोड और तिरुवनंतपुरम के बीच शुरू होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन सहित नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। कासरगोड से यह ट्रेन सुबह सात बजे चलेगी और अलप्पुझा होती हुई दोपहर बाद तीन बजकर पांच मिनट पर तिरुवनन्तपुरम पहुंचेगी। तिरुवनंतपुरम से यह रेलगाडी शाम चार बजकर पांच मिनट पर रवाना होगी और रात ग्यारह बजकर 55 मिनट पर कासरगोड पहुंचेगी। रास्तें में यह रेलगाड़ी नौ जगह रूकेगी। यह रेल सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध रहेगी।
News On AIR | सितम्बर 22, 2023 1:25 अपराह्न | केरल- वंदेभारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल की दूसरी वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखाएंगे
