मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 3, 2023 9:03 अपराह्न | संशो पीएम-तेलंगाना

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में आठ हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया

प्रधानमंत्री ने आज मनोहराबाद-सिद्दीपेट को जोड़ने वाली नई रेलवे लाइन और धर्माबाद-मनोहराबाद तथा महबूबनगर-कुरनूल के बीच विद्युतीकरण परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। प्रधानमंत्री ने रामागुंडम में एनटीपीसी के तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के पहले चरण की आठ सौ मेगावाट की पहली इकाई भी राष्ट्र को समर्पित की। इस संयंत्र की 85 प्रतिशत बिजली का उपयोग राज्य में ही किया जाएगा। इससे उत्तर-दक्षिण ग्रिड कनेक्टिविटी में भी सुधार होगा। प्रधानमंत्री ने 20 जिला मुख्यालयों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा मिशन के तहत 50 बिस्तरों वाले आधुनिक ब्लॉक की आधारशिला भी रखी। इस अवसर पर श्री मोदी ने कहा कि पेडापल्ली में नया बिजली संयंत्र देश का सबसे आधुनिक संयंत्र है और इसके दूसरे चरण में जल्द ही एक और बिजली संयंत्र स्‍थापित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी राष्ट्र या राज्य का विकास बिजली उत्पादन के लिए उसकी आत्मनिर्भर क्षमता पर निर्भर करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार तेलंगाना की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए काम कर रही है।

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी भी उपस्थित थे।