दिसम्बर 15, 2025 12:57 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं इथियोपिया में प्रवासी भारतीय

आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए, इथियोपिया के अदीस अबाबा की प्रमुख भारतीय व्यवसायी महिला और हाल ही में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान महिला मुद्दों पर आयोजित पैनल की सदस्य मैत्री जोशी ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इथियोपिया और भारत की संस्कृति एक जैसी है। दोनों देशों की महिलाएं एक-दूसरे से बहुत कुछ सीख सकती हैं।