प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए भारतीय अंतरिक्ष स्टार्टअप स्काईरूट के इन्फिनिटी कैंपस का उद्घाटन करेंगे। वे स्काईरूट के पहले ऑर्बिटल रॉकेट – विक्रम-वन का भी अनावरण करेंगे। इस रॉकेट से उपग्रहों को कक्षा में प्रक्षेपित भी किया जा सकता है। इस अत्याधुनिक परिसर में लगभग 2 लाख वर्ग फुट का कार्यक्षेत्र होगा जहां बहु-प्रक्षेपण यानों के डिज़ाइन, विकास, एकीकरण और परीक्षण के लिए हर महीने एक ऑर्बिटल रॉकेट बनाया जा सकेगा। स्काईरूट भारत की अग्रणी निजी अंतरिक्ष कंपनी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के पूर्व छात्र और इसरो के पूर्व वैज्ञानिक पवन चांदना और भरत ढाका इसके संस्थापक उद्यमी हैं। नवंबर 2022 में, स्काईरूट ने अपने सब-ऑर्बिटल रॉकेट-विक्रम-एस का प्रक्षेपण किया था, जिससे वह अंतरिक्ष में रॉकेट प्रक्षेपित करने वाली भारत की पहली निजी कंपनी बन गई। निजी अंतरिक्ष उद्यमों का तेज़ी से उदय पिछले कुछ वर्षों में सरकार के किए गए परिवर्तनकारी सुधारों की सफलता का प्रमाण है।