नवम्बर 11, 2025 8:59 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत-भूटान संबंधों को भावनाओं, शांति और प्रगति के मूल्यों पर आधारित बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत-भूटान संबंधों को भावनाओं, शांति और प्रगति के मूल्यों पर आधारित बताया। भूटान में भारत के राजदूत संदीप आर्य ने कहा कि भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच साझेदारी को विश्वास और विकास का आधार बताया। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने संपर्क के महत्व पर चर्चा की और बौद्ध धर्म से जुड़े आध्यात्मिक और धार्मिक संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला। राजदूत ने आगे कहा कि भूटान नरेश ने पवित्र बौद्ध अवशेषों की उपस्थिति की भी सराहना की।

    श्री आर्य ने बताया कि ऊर्जा साझेदारी चर्चा का एक अन्य प्रमुख बिंदु थी। दोनों नेताओं ने इस बात पर बल दिया कि भारत और भूटान के बीच जल विद्युत साझेदारी की नींव 1970 के दशक में भूटान के चौथे नरेश के कार्यकाल के दौरान रखी गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर और आदान-प्रदान किया है, जिसमें सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, बायोमास ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन और बैटरी भंडारण तथा सामान्य रूप से ऊर्जा भंडारण शामिल होंगे, इसलिए यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है।

    श्री आर्य ने कहा कि भूटान नरेश ने भारत, प्रधानमंत्री और भारत के भविष्य के लिए उनके दृष्टिकोण को समर्पित विशेष प्रार्थना की। उन्होंने कल दिल्ली में हुई घटना में पीड़ितों और पीड़ित लोगों के लिए भी प्रार्थना की।

भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांगचुक ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया। उन्‍होंने कहा कि हम भारत से प्रेम करते हैं और भारत हमेशा भूटान के साथ खड़ा रहा है, इसलिए भूटान भी भारत के साथ है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नरेश ही वह व्यक्ति थे जिन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि किसी राष्ट्र के विकास को केवल सकल घरेलू उत्पाद -जीडीपी से नहीं मापा जा सकता। उन्होंने सकल राष्ट्रीय प्रसन्नता सूचकांक-जीएनपी शब्द गढ़ा, जिसमें आर्थिक विकास को स्थिरता के साथ जोड़ा गया है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान की पंचवर्षीय योजना में 10 हजार करोड़ रुपये के योगदान की भी घोषणा की। भारत सरकार वाराणसी में शाही भूटानी मंदिर और अतिथि गृह के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला