नवम्बर 10, 2025 6:02 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से भूटान की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से भूटान की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा को रेखांकित करती है तथा इसका उद्देश्य भारत और भूटान के बीच विशेष मित्रता और सहयोग को मजबूती प्रदान करना है। यात्रा के दौरान श्री मोदी और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक एक हज़ार बीस मेगावाट क्षमता वाली पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे। भारत और भूटान ने इस परियोजना को संयुक्त रूप से विकसित किया है। प्रधानमंत्री भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात  करेंगे।

    प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा थिम्पू में चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भारत से भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के अवसर पर हो रही है। श्री मोदी वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी भाग लेंगे और पवित्र अवशेषों की पूजा करेंगे।

    आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए भूटान में भारतीय राजदूत संदीप आर्य ने भारत और भूटान के बीच संबंधों पर अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा एक महत्वपूर्ण समय पर हो रही है और यह थिम्पू में चल रहे वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव के साथ मेल खाती है, जिसे भूटान के लोगों ने अभूतपूर्व बताया है। श्री आर्य ने कहा कि यात्रा से दोनों देशों के बीच विशेष, घनिष्ठ और गहरे द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूती मिलने की उम्मीद है।