मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 31, 2025 9:45 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता दिवस समारोहों का नेतृत्व करते हुए, कहा- करोड़ों लोगों द्वारा ली गई एकता की शपथ, राष्ट्रीय एकता सुदृढ़ करने के उनके सामूहिक संकल्प की पुष्टि करती है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से एकजुट होकर राष्ट्र की प्रगति के लिए खुद को समर्पित करने की अपील की है। श्री मोदी ने कहा कि इससे विकसित भारत का सपना साकार होगा। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के बाद, सरदार पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एकजुट करके ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करके असंभव काम कर दिखाया। श्री मोदी ने करोड़ों लोगों द्वारा ली गई एकता की शपथ में देशव्यापी भागीदारी पर कहा कि इससे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के सामूहिक संकल्प की पुष्टि हुई है।

 

 

श्री मोदी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि प्रत्येक नागरिक को राष्ट्र के ताने-बाने को कमजोर करने वाले किसी भी विचार या कार्य को अस्वीकार करना चाहिए। उन्‍होंने देश की भाषाई विविधता की सराहना की और इसे भारत की सबसे बड़ी ताकत बताया।

 

 

प्रधानमंत्री ने दिन की शुरुआत स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। इस अवसर पर उन्‍होंने एकता दिवस की शपथ दिलाई।