भारत में अमरीका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर ने आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि सर्जियो गोर का कार्यकाल भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा। 
इससे पहले, विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने सर्जियो गोर के साथ भारत-अमरीका संबंधों और इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री गोर को उनकी नए उत्तरदायित्व के लिए शुभकामनाएँ दीं।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी सर्जियो गोर से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उनके बीच भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी और साझा प्राथमिकताओं पर उपयोगी बातचीत हुई।
 
									 
		 
									 
									 
									 
									