मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 20, 2025 12:32 अपराह्न

printer

पीेएम नरेंद्र मोदी ने भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भावनगर में ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में 34 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में 7 हजार 800 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख समुद्री परियोजनाएँ शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने बंदरगाह और जहाजरानी मंत्रालय के 66 हजार करोड़ रुपये के 21 समझौता ज्ञापनों का भी वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया।

इस अवसर पर बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में बंदरगाह आधारित विकास के साथ भारत के समुद्री क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि बंदरगाहों की क्षमता दोगुनी हो गई है और देश में रिकॉर्ड कार्गो हैंडलिंग और जलमार्ग विकास हुआ है। इससे पहले, भावनगर पहुँचने पर, प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे से जवाहर मैदान तक एक विशाल रोड शो किया, जहाँ लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।