सितम्बर 4, 2025 8:08 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए का आज बिहार बंद का आह्वान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) समेत एनडीए के सभी पांच घटक दलों की महिला इकाई के नेतृत्व में यह बंद बुलाया गया है।

यह बंद सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। गठबंधन के कार्यकर्ता बंद को लागू कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया है कि दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसी के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है। आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।