प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में एनडीए ने आज बिहार बंद का आह्वान किया है। भाजपा और जनता दल (यूनाइटेड) समेत एनडीए के सभी पांच घटक दलों की महिला इकाई के नेतृत्व में यह बंद बुलाया गया है।
यह बंद सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। गठबंधन के कार्यकर्ता बंद को लागू कराने के लिए सड़कों पर उतरेंगे।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने आरोप लगाया है कि दरभंगा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इसी के विरोध में बंद का ऐलान किया गया है। आपातकालीन सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है।