सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की नींव रखी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने दिवाली से पहले लाभ देने का फैसला किया है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में जीएसटी सुधारों के बारे में डॉ. मुरुगन ने कहा कि जीएसटी सुधार केवल दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए नहीं है बल्कि संरचनात्मक सुधारों और जीवन को आसान बनाने के बारे में भी हैं ताकि व्यवसाय आसानी से काम कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने शुल्क ढांचे की समस्याओं और वर्गीकरण संबंधी मुद्दों का समाधान किया है और यह सुनिश्चित किया है कि जीएसटी सुधारों के बारे में स्थिरता बनी रहे।