मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 1, 2025 8:04 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बिहार राज्य जीविका निधि साख सहकारी संघ लिमिटेड का शुभारंभ करेंगे। इस पहल से ग्रामीण महिलाओं में उद्यमिता विकास को बल मिलने और समुदाय-आधारित उद्यमों के विकास में तेज़ी आने की संभावना है। प्रधानमंत्री इस अवसर पर  संस्था के बैंक खाते में एक अरब पांच करोड़ रुपये भी हस्तांतरित करेंगे। पूरी तरह से डिजिटल माध्‍यम से संचालित इस प्रणाली से जीविका दीदियों के बैंक खातों में सीधे, तेज़ और अधिक पारदर्शी तरीके से धनराशि का हस्तांतरण सुनिश्चित होगा। इसे सुगम बनाने के लिए, 12 हज़ार सामुदायिक कार्यकर्ताओं को टैबलेट से प्रदान किए जा रहे है। पूरे बिहार से लगभग 20 लाख महिलाएं इस कार्यक्रम में भाग लेंगी।

    जीविका निधि की स्थापना का उद्देश्य जीविका से जुड़े सामुदायिक सदस्यों को किफायती ब्याज दरों पर धनराशि प्रदान करना है। जीविका के सभी पंजीकृत क्लस्टर-स्तरीय संघ इस संस्था के सदस्य बनेंगे। इस संस्था के संचालन के लिए, बिहार सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी धनराशि का योगदान करेगी। जीविका निधि की परिकल्पना एक वैकल्पिक वित्तीय प्रणाली के रूप में की गई है, ताकि माइक्रोफाइनेंस संस्थानों पर निर्भरता कम की जा सके तथा कम ब्याज दरों पर बड़ी ऋण राशि की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।