प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवत्सरी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और क्षमा, करुणा और सच्चे मानवीय संबंधों के शाश्वत मूल्यों पर बल दिया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि संवत्सरी लोगों को ईमानदारी से रिश्ते प्रगाढ करने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अवसर सभी के हृदयों को विनम्रता से भर देगा और उनके कर्मों में दया और सद्भावना दोनों झलकेंगे।
संवत्सरी जैन समुदाय में आत्मचिंतन, प्रायश्चित और मेल-मिलाप का दिन है। यह पर्व पर्युषण पर्व के अंतिम दिन मनाया जाता है, जो जैन धर्म के श्वेतांबर संप्रदाय का सबसे पवित्र पर्व है।