प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक राष्ट्रीय दैनिक के लिए लिखे गए लेख हुकिंग अपटू द नेक्स्ट टेली लेवल को साझा किया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने बताया कि कैसे श्री सिंधिया ने किफायती ब्रॉडबैंड, यूपीआई और डिजिटल गवर्नेंस में भारत की प्रगति को रेखांकित किया है जो अब एक वैश्विक केस स्टडी है। अपने लेख में, श्री सिंधिया ने 5जी, एआई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और साइबर सुरक्षा की पर ज़ोर दिया है जो देश को अपने निर्धारित मानकों को प्राप्त करने में मदद करेगी।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 5:25 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लेख हुकिंग अपटू द नेक्स्ट टेली लेवल को साझा किया
