प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने की 22 तारीख को बिहार के गया में औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना के तहत गंगा नदी पर बने लगभग दो किलोमीटर लंबे पुल से पटना जिले का मोकामा, बेगूसराय से सीधे तौर पर जुड़ जाएगा। यह पुल 2-लेन वाले पुराने रेल-सह-सड़क पुल ‘राजेंद्र सेतु’ के समानांतर बनाया गया है।
नए पुल से उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच की दूरी को 100 किलोमीटर तक घट जाएगी। इस परियोजना से भारी वाहनों के लिए यात्रा खासतौर पर आसान होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना की आधारशिला 2017 में रखी थी।