प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अगली पीढ़ी के सुधारों की रूपरेखा पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि सरकार सभी क्षेत्रों में त्वरित सुधारों के लिए प्रतिबद्ध है। श्री मोदी ने कहा कि इससे जीवन के साथ ही व्यापार सुगमता और समृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी भी शामिल थे।
Site Admin | अगस्त 18, 2025 10:04 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अगली पीढ़ी के सुधारों की रूपरेखा पर चर्चा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की
