प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम मन की बात को आज मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने समयपुर क्षेत्र के स्थानीय नागिरकों औऱ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामूहिक रूप से सुना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समयपुर क्षेत्र में वर्षों से उपेक्षित रहा कूड़े का पहाड़ अब हरियाली और सुंदर पार्कों में बदलने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बादली मोड़ पर नया बस स्टैंड स्थापित किया जाएगा, जो परिवहन सुविधाओं को सुदृढ़ करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में उच्च शिक्षा व चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए विश्वविद्यालयों और अस्पतालों की स्थापना की योजना पर भी तेज़ी से काम किया जा रहा है।