प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी पाँच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में आज नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुँचे । वे नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेतुम्बो नंदी-नदैतवा के निमंत्रण पर वहां गए हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है और लगभग तीन दशकों के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की नामीबिया की यह तीसरी यात्रा है। विंडहोक के होसिआ कुटाको इंटरनैशनल हवाई अडडे पर उनका रस्मी स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हिल्टन होटल पहुँचने पर, उत्साही भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने नारे और जयकारे लगाकर उनका स्वागत किया। भारत और नामीबिया के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे स्टेट हाउस में होने वाली है। ऊर्जा सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फार्मास्यूटिकल्स जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर केंद्रित कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।
अपनी यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नामीबिया के संस्थापक और प्रथम राष्ट्रपति, स्वर्गीय डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। श्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मज़बूत करने में उनके योगदान के सम्मान में नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। बाद में, प्रधानमंत्री नामीबिया की संसद में भाषण देंगे, जो दोनों देशों के बीच चल रहे संबंधों में एक महत्वपूर्ण क्षण होगा।