प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में कल नामीबिया की राजधानी विन्डहोक पहुंचेंगे। उनकी यह यात्रा नामीबिया के राष्ट्रपति नेतुम्बो नंदी नेतवाह के निमंत्रण पर हो रही है। श्री मोदी उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत भी करेंगे। प्रधानमंत्री नामीबिया की संसद को संबोधित करेंगे और नामीबिया के संस्थापक तथा पहले राष्ट्रपति डॉ. सैम नुजोमा को श्रद्धांजलि भी देंगे।
श्री मोदी की यह पहली और भारत से किसी प्रधानमंत्री की तीसरी नामीबिया यात्रा होगी, जो 27 वर्षों के अंतराल के बाद हो रही है।