मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 21, 2025 11:33 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से योग को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता मिली है: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से योग को संयुक्त राष्ट्र द्वारा मान्यता मिली है। आज राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान में योग सत्र के बाद चेन्नई में मीडिया से बातचीत करते हुए श्री मुरुगन ने कहा कि आज दुनिया भर के 125 देशों में योग किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह एक प्राकृतिक स्वस्थ जीवनशैली है और उच्च रक्तचाप तथा मधुमेह जैसी बीमारियों का इलाज है।

 

तमिलनाडु में केंद्रीय सिद्ध संस्थान तथा राज्य भाजपा इकाई द्वारा सभी जिलों में योग किया गया। मदुरै में आयोजित योग कार्यक्रम में राज्यपाल आर.एन. रवि ने भाग लिया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने चेन्नई में सरकारी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में योग किया। चेन्नई में समुद्र के किनारे रक्षा कर्मियों ने योग किया। पुझल केंद्रीय कारागार, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, मद्रास फर्टिलाइजर्स लिमिटेड तथा कई अन्य स्थानों पर योग सत्र आयोजित किए गए।