मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 22, 2025 2:22 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन 103 नवीनीकृत रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया

केरल में चिरयिंकीज़ु और वडाकरा रेलवे स्टेशनों का बड़े पैमाने पर अवसंरचनात्मक सुधार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन 103 नवीनीकृत रेलवे स्टेशनों को राष्ट्र को समर्पित किया। केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय विकास का समर्थन राजनीतिक और क्षेत्रीय भिन्नताओं से ऊपर उठकर करना चाहिए।

 

 

वहीं, चिरयिंकीज़ु में केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने भाग लिया और वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से स्थानीय ट्रेनों में होने वाली बाधाओं से बचाव के लिए रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को महत्व दिया। उन्होंने देश के बहादुर सैनिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने देश के लिए प्रशंसनीय सेवा दी है। 

   

 

प्रधानमंत्री ने अन्य उन्नत स्टेशनों का भी उद्घाटन किया, जिनमें पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश का महे स्टेशन और त्रिवेंद्रम रेलवे डिवीजन का कुज़ीथुराई स्टेशन शामिल हैं। महे रेलवे स्टेशन के समारोह में पुडुचेरी के लेफ्टिनेंट गवर्नर के. कैलासनाथन मुख्य अतिथि थे। 

   

 

चिरयिंकीज़ु में स्टेशन का नवीनीकरण ₹7 करोड़ की लागत से किया गया। इस परियोजना में नई प्रतीक्षा क्षेत्र का निर्माण, विकलांग व्यक्तियों के लिए सुविधाएँ, टिकट काउंटर, शौचालय और बड़े वाहन पार्किंग क्षेत्र का उन्नयन शामिल है, जो लगभग तीन एकड़ भूमि पर फैला है। 

   

 

वडाकरा स्टेशन का व्यापक रूप से परिवर्तन 29.47 करोड़ के निवेश से हुआ है। इसमें बुकिंग कार्यालय और टिकटिंग क्षेत्र का नवीनीकरण के साथ-साथ ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें, वातानुकूलित और गैर-वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष, एक नई सीढ़ी, पुनः निर्मित प्लेटफार्म और बेहतर वॉकवे शामिल हैं। इस पुनः डिज़ाइन में केरल की पारंपरिक वास्तुकला की झलक है, जो आधुनिक सुविधा और सांस्कृतिक विरासत का मेल प्रस्तुत करता है। 

   

 

महे रेलवे स्टेशन का उन्नयन 12 दशमलव 61 करोड़ की लागत से किया गया, जबकि कुज़ीथुराई रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 5 दशमलव 35 करोड़ का आवंटन किया गया। ये दोनों प्रोजेक्ट अमृत भारत योजना के व्यापक दृष्टिकोण के तहत किए गए हैं। जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाना और भारतीय रेलवे की यात्रा अनुभव को समग्र रूप से सुधारना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला