मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 8:05 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड के गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 103 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिसमें झारखंड के गोविंदपुर रोड, राजमहल और शंकरपुर स्टेशन शामिल हैं। गोविंदपुर रोड स्टेशन का पुनर्विकास 6 करोड़ 65 लाख रुपये की लागत से किया गया है।

रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने आज गोविंदपुर स्टेशन का जायजा लिया और परिसर में प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत झारखंड के 57 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है, जिसमें यात्री सुविधाओं के साथ दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।