मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 7:53 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को उत्तर प्रदेश के 19 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान में बीकानेर से प्रदेश के 19 स्टेशनों समेत 103 अमृत भारत स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। 19 स्टेशनों में उत्तर रेलवे के बिजनौर, सहारनपुर, उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज का करछना, कानपुर का गोविंदपुरी, पुखरायां, आगरा में ईदगाह जंक्शन, फतेहाबाद, गोवर्धन शामिल हैं। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि इन स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को विकसित किया गया है। 
उत्तर पूर्व रेलवे के मैलानी, गोंडा के स्वामी नारायण छपिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोला गोकर्ण नाथ स्टेशन, रामघाट हाल्ट, थावे, इज्जतनगर, बरेली सिटी, उझानी और हाथरस सिटी स्टेशन का भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उद्घाटन किया जायेगा।
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर सिटी सेंटर के रूप में फिर से विकसित किया गया है। इज्जतनगर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा ने बताया कि इन स्टेशनों पर यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं।